बुधवार, 29 मई 2013


बर्न : लौह तत्वों वाली खुराक खाने से महिलाओं को थकान समस्या से निजात मिल सकती है। एक प्रयोग के तहत लौह तत्वों की खुराक ने, रक्त की कमी ना होने के बावजूद थकान की समस्या से जूझ रही महिलाओं की थकान को 50 फीसदी तक कम कर दिया। 

यह पता लगाया है स्विटजरलैंड के लुसाने विश्वविद्यालय में कम्युनिटी मेडीसन पढ़ाने वाले बर्नाड फैर्वत ने। वह कहते हैं हमने पाया कि 12 हफ्तों तक दी गई लोह तत्वों वाली खुराक ने रक्त की कमी ना होने के बावजूद थकान से जूझ रही महिलाओं की थकान को 50 फीसदी तक कम कर दिया। 

कनाडा की मेडीकल एसोसिएशन के जर्नल के मुताबिक इस प्रयोग के लिए 18 से 50 साल तक की उम्र वाली 198 महिलाओं को उनके मासिक धर्म के समय चुना गया और उन्हें दो समूहों में बांट कर एक समूह को 80 ग्राम फेरस सल्फेट वाली खुराक दी गई। ना तो इस प्रयोग में भाग लेने वाली महिलाओं को और ना ही उन्हें स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वालों को पता था कि किस समूह को लौह तत्वों वाली खुराक दी गई है। 

मरीजों के बीच थकान की समस्या अब आम हो चुकी है और महिलाओं के इसका शिकार होने की आशंका पुरुषों की तुलना में तीन गुना ज्यादा होती है। (एजेंसी) 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें