बुधवार, 29 मई 2013


बर्न : लौह तत्वों वाली खुराक खाने से महिलाओं को थकान समस्या से निजात मिल सकती है। एक प्रयोग के तहत लौह तत्वों की खुराक ने, रक्त की कमी ना होने के बावजूद थकान की समस्या से जूझ रही महिलाओं की थकान को 50 फीसदी तक कम कर दिया। 

यह पता लगाया है स्विटजरलैंड के लुसाने विश्वविद्यालय में कम्युनिटी मेडीसन पढ़ाने वाले बर्नाड फैर्वत ने। वह कहते हैं हमने पाया कि 12 हफ्तों तक दी गई लोह तत्वों वाली खुराक ने रक्त की कमी ना होने के बावजूद थकान से जूझ रही महिलाओं की थकान को 50 फीसदी तक कम कर दिया। 

कनाडा की मेडीकल एसोसिएशन के जर्नल के मुताबिक इस प्रयोग के लिए 18 से 50 साल तक की उम्र वाली 198 महिलाओं को उनके मासिक धर्म के समय चुना गया और उन्हें दो समूहों में बांट कर एक समूह को 80 ग्राम फेरस सल्फेट वाली खुराक दी गई। ना तो इस प्रयोग में भाग लेने वाली महिलाओं को और ना ही उन्हें स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराने वालों को पता था कि किस समूह को लौह तत्वों वाली खुराक दी गई है। 

मरीजों के बीच थकान की समस्या अब आम हो चुकी है और महिलाओं के इसका शिकार होने की आशंका पुरुषों की तुलना में तीन गुना ज्यादा होती है। (एजेंसी) 


टी0वी0 एक खुराक में ठीक
 एक रोगी जिसे दिन के समय बुखार आता था और दिनों-दिन जिसका वजन गिर रहा था, एक मेरे पुराने रोगी का रिश्तेदार था, जिससे मिलने के बाद रोगी ने कहा कि देखिए ना, मुझे लगता है कि किसी ने मेरे पर जादू कर दिया है, एक दिन किसी ने मेरे घर में ताबीज  फेंक भी दिया और उसी दिन से मेरा शरीर गल रहा है । तब मेरे पुराने रोगी ने कहा कि आप मेरे साथ मेरे डाक्टर साहब के पास चलिए वो ठीक कर देंगे । उक्त वक्तव्य के साथ रोगी अपने रिश्तेदार के साथ क्लिनिक में आते ही बताये । मैंने रोगी को चेक किया एवं Anti-tubercular test लिख दिया और रोगी को Stramonium-30/1 एक खुराक खिला दिया । अगली बार रोगी Test Report लेकर आया, जिसको देखने के बाद पता चला कि Report-Positive था यानि रोगी को Tubercularsis हो चूँका था । मैंने रोगी से पूछा-क्या हाल है रोगी ने कहा-डाúसाहब, आपकी एक खुराक दवा ने कमाल कर दिया है, अब मैं अच्छा महसूस कर रहा हूँ और डाक्टर साहब मैंने अपना वजन भी चेक किया हूँ-1) किलो वजन भी बढ़ गया है । मैंने रोगी से कहा-बहुत अच्छा है, पहले वाली दवा लगातार समय से खाते रहिए । रोगी बीच-बीच में 3-4 बार आकर ठीक होने की रिपोर्ट देता है और SL के साथ Continue करते रहा ।  एक महीने के बाद पिफर Anti-Tubercular test कराने को बोला, रोगी जब रिपोर्ट लेकर आया तो रिपोर्ट देखकर मैं दंग रह गया क्योंकि रिपोर्ट Nigative था । Tuberculosis जैसे रोग में इतनी जल्दी रोग मुक्त होना, इसे होमियोपैथी की अद्भूत उपलब्ध् िनहीं तो और क्या कहेंगे ? इस केस में निम्न रूबरिक लिये गये थे ।